जज के घर चोरी करने वाले निकले बनभूलपुरा के हिस्ट्रीशीटर

0
194

हल्द्वानी। 20 नवंबर को दीवानी न्यायालय हल्द्वानी में द्वितीय अपर जिला जज मौहम्मद सुल्तान के सरकारी आवास में हुई चोरी की घटना का खुलासा हो गया है। बनभूलपुरा के हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों ने उनके घर पर सेंध लगाई थी। पुलिस ने तीनों बदमाशो को गिरफ्तार कर चोरी और लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। उनसे चोरी और लूट की नकदी, जेवरात और सामान भी बरामद हुआ है।
उल्लेखनीय है कि अपर जिला जज मौ. सुल्तान के दीपावली की छुट्टी के बाद घर से लौटने पर 17 नवम्बर को चोरी की घटना का पता चला था। बदमाश उनके घर से नकदी समेत तीन एलईडी टीवी, कारतूस और सोने-चांदी के जेवर उड़ा ले गए थे। इस घटना का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बन चुका था। इधर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी ही थी कि गत दो दिसंबर की रात मंडी बाईपास पर ट्रक खड़ा कर सोए पीलीभीत निवासी चालक से तीन बदमाशों द्वारा हथियार दिखाकर पर्स लूटने की घटना हुई थी। दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के साथ ही एसओजी भी जुटी थी। शनिवार को सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि बीती रात मंडी बाईपास से पुलिस ने शक के आधार पर बनभूलपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर फईम उर्फ बबलू, जुनैद उर्फ पप्पू और उजाला नगर निवासी मो. उवेश उर्फ मुन्ना को उठाया। पूछताछ में तीनों ने चालक के साथ लूट के अलावा अपर जिला जज के आवास में चोरी की घटना को अंजाम देने का भी जुर्म कबूल लिया। उनकी निशानदेही पर 34 हजार रुपये, दो कान के झुमके, तीन एलईडी टीवी, .32 बोर के 20 कारतूस, दो चांदी के दो हजार के नोट, पर्स और चाकू बरामद किया गया है। दोपहर में तीनों बदमाशों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY