ट्रैफिक रूल तोड़कर सरपट भागने वालों की अब खैर नहीं, सीधे घर पहुंचेगा चालान, जानिए क्‍या है नई व्‍यवस्‍था

0
156

रुद्रपुर। अब अगर आपने जाने-अन्जाने ट्रैफिक रूल तोड़े तो कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे। ट्रैफिक पुलिस भले न देखे, आसपास कोई तो देखता ही है। ऐसे में वह शख्स आपके वाहन की फोटो खींचकर उत्तराखंड ट्रैफिक आइ एप पर अपलोड कर देगा। आप गफलत में पड़े बेधड़क घर पहुंच जाएंगे और इधर पीछे से पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर आपका पता निकाल घर पर चालान भेज देगी। दरअसल, पुलिस महकमे ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए इस एप के जरिये आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्लान तैयार किया है।

राज्य में सड़क हादसों में रोजाना कई लोगों की मौत होने के साथ ही कई चोटिल भी हो जाते हैं। इस मामले में कुमाऊं मंडल का ऊधमङ्क्षसह नगर जिला पहले स्थान पर है। पुलिस और यातायात पुलिस के चेकिंग अभियान से भी व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा। दो साल पहले बने उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप के जरिये किए जाने वाले वाहनों के चालानों को अब विधिक मान्यता मिल गई है। ऐसे में अब इस एप के माध्यम से सड़क पर दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, तीन सवारी और ओवरहाइट वाले वाहनों का कोई भी व्यक्ति फोटो खींचकर अपलोड कर सकेगा। इस एप का प्रचार-प्रसार कर पहले लोगों को जागरूक किया जाएगा।

यातायात सुधार के लिए जनता की भागीदारी जरूरी

सीओ, यातायात, यूएसनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि यातायात सुधार के लिए जनता की भागीदारी जरूरी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों की जनता मोबाइल से खींचकर उत्तराखंड ट्रैफिक आइ एप पर अपलोड करेगी। इसके बाद पुलिस और यातायात पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर चालक की जानकारी जुटाकर कार्रवाई करेगी।

 

LEAVE A REPLY