देहरादून। संवाददाता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय टम्टा ने लोनिवि सभागार में कार्यकताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश है उन्होंने कार्यकताओं से कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की कल्याकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकताओं का सजग रहना होगा।
उन्होने कहा कि उŸाराखंड की कुमाऊनी और गढ़वाली भाषा को लोकभाषा का दर्जा देने के साथ यहां की लोक संस्कृति की अपनी अगल पहचान है जिससे पूरे देश ही नही विश्व ने भी सराहा है। यहां पहुंचने पर कार्यकताओं ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। सांसद ने नवनिर्वाचित भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक धानिक और ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष धीरज बिष्ट का स्वागत किया और कहा कि दोनों के नेतृत्व में क्षेत्र में भाजपा और मजबूत होगी।