नैनीताल में आज इन 16 केंद्रों पर लगाए जा रहे टीके, जानें केंद्रों के नाम

0
222

हल्द्वानी। जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण लगातार टीकाकरण केंद्र बंद किए जा रहे हैं। जहां रविवार को 52 में से 33 टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए गए थे केवल 19 में ही लोगों को टीका लगा वहीं, सोमवार को तीन केंद्र और बंद हो जाएंगे। यानी केवल 16 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। यदि आप भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं तो पहले यह जान लें कि आपका टीकाकरण केंद्र आज खुला है या नहीं।

आज ये केंद्र खुले रहेंगे

बैलपड़ाव पीएचसी, कानिया पीएचसी, बीडी पांडे महिला अस्पताल हल्द्वानी, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, पदमपुरी पीएचसी, पीरूमदारा पीएचसी, रामगढ़ सीएचसी, सुयालबाड़ी सीएचसी, बेतालघाट सीएचसी, बेतालघाट सीएचसी, कचलाकोट, गरमानी सीएचसी, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक हल्द्वानी, मालधनचौड़ पीएचसी, पतलोट, पहाड़पानी एसएडी, बबियाड़ एससी

बेस और महिला अस्पताल में नहीं लगेंगे टिके

कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते सोमवार को शहर में बेस और महिला अस्पताल में टीके नहीं लगेंगे। इसके अलावा सभी प्राइवेट केंद्र भी बंद रहेंगे।

4300 लोगों को लगेगा टीका

आज 16 केंद्रों में जिले के 4300 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। जिनमें 2250 हैल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को दूसरी डोज व 45 साल से अधिक उम्र वाले 2050 लोगों को पहली डोज लगेगी।

LEAVE A REPLY