नैनीताल। लगातार दो माह से कोरोना की दूसरी लहर ने आम जनमानस में डर का माहौल पैदा कर दिया था। नैनीताल जिले में रोजाना 800 से अधिक संक्रमित मिल रहे थे। मई के पहले सप्ताह में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी सात हजार से ऊपर पहुंच गई थी। बहरहाल, अब संक्रमण दर में काफी कमी आई है। पिछले 23 दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या में 63 फीसद तक की गिरावट आई है।
क्या हैं सक्रिय मामले
किसी भी जिले में कुल संक्रमितों की संख्या में से ठीक होने वालों की संख्या कम कर जो संख्या शेष रह जाती है उसे सक्रिय मामले कहा जाता है। सक्रिय संख्या किसी भी जिले में वर्तमान में ठीक होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बताती है।
जिले में 30 हजार लोग ठीक हो चुके
जिले में वर्तमान में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 36072 है। इसमें से 30890 लोग ठीक हो चुके हैं। मई माह की शुरूआत से ही प्रतिदिन ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई थी। जिले में वर्तमान में 4238 सक्रिय मामले रह गए हैं।
तिथि सक्रिय मामले
01 मई 6685
07 मई 7450
14 मई 6904
21 मई 5034
मई पहले सप्ताह से आई सक्रिय मामलों में कमी
जिले के सक्रिय मामलों में कमी आने की शुरूआत मई के पहले सप्ताह से हुई थी। जहां एक मई को सक्रिय मामले 6685 थे वहीं दो मई को यह बढ़कर 7007 तक पहुंच गया। सप्ताह की समाप्ति तक यह आंकड़ा साढ़े सात हजार के करीब पहुंच गया था। दूसरे सप्ताह की समाप्ति तक यह आंकड़ा 6904 पर रहा। हालांकि तीसरे सप्ता की शुरूआत से इसमें प्रतिदिन गिरावट आई।