पहले नवरात्र से महिला चीता पुलि‍स की शुरुआत

0
512

नैनीताल। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लि‍ए नैनीताल पुलिस ने नई पहल की है। शनिवार पहले नवरात्र से हल्‍द्वानी में महिला चीता पुलि‍स की शुरुआत की। नवरात्र के पहले दिन कन्‍या ने हरी झंडी दिखाकर चीता पुलि‍स को रवाना किया। हंस फाउंडेशन की ओर से सभी जिलों को पुलिस चीता स्कूटी प्रदान की गई हैं। इस दौरान मौजूद एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा महि‍ला चीता पुलि‍स महिला अपराधों पर लगाम लगाने में मददगार साबित होगी। इस दौरान 9 स्कूटी पर महिला पुलिस के जवान शहर के लिए रवाना हुए। महिला चीता से मदद के लिए आपको 112 अथवा 1090 नंबर डायल करना होगा। आपके फोन काल पर पुलिस तत्‍काल पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY