हल्द्वानी। कुमाऊं की दोनों लोकसभा सीटों पर माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। हालांकि, अभी स्टार प्रचारकों की सूची फाइनल नहीं हुई है।
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुमाऊं में 28 मार्च को प्रस्तावित जनसभा कराने की तैयारी शुरू हो गई है। पीएम नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट में जनसभा को संबोधित करने आएंगे। प्रदेश महामंत्री गजराज सिंह बिष्ट का कहना है कि पीएम की जनसभा हल्द्वानी या रुद्रपुर में होगी। आज सभास्थल फाइनल कर दिया जाएगा। फिलहाल 28 मार्च को पीएम के यहां आने की तिथि मिल गई है।
नैनीताल-यूएस नगर लोकसभा सीट पर करीब 17 लाख और अल्मोड़ा सीट पर 13 लाख वोटर हैं। दोनों सीटें बेहद अहम हैं। इस समय दोनों सीटों पर भाजपा के सांसद हैं। इस जीत को बरकरार रखने के लिए पीएम मोदी के जरिये पार्टी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। तराई-भाबर से ही पीएम पूरे कुमाऊं की जनता को संदेश देना चाहेंगे।