हरीश रावत स्टींग प्रकरण में अगली सुनवाई 30 सितंबर को

0
94


नैनीताल। संवाददाता। नैनीताल बहुचर्चित हरीश रावत स्टिंग मामले में होने वाली सुनवाई आज एक बार फिर टल गयी है अगली सुनवाई के लिए अब तीस सितम्बर की तारीख तय की गयी है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई द्वारा जांच किये जाने के चलते दायर याचिका पर आज न्यायमूर्ति धूलिया की एकल पीठ द्वारा सुनवाई की गयी। कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व सीएम हरीश रावत के कांउसिल द्वारा कुछ और समय दिये जाने की मांग की गयी जिसके बाद अदालत द्वारा अब इसकी सुनवाई के लिए अब 30 सितम्बर की तारीख निर्धारित की गयी है।

2016 के इस विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े मामले में गत 20 सितम्बर को एकल पीठ ने खुद को इससे अलग करते हुए मुख्य न्यायधीश से दूसरी पीठ को मामला सौंपने की अपील की गयी थी जिसके बाद यह मामला न्यायमूर्ति धूलिया की एकल पीठ को सौंप दिया गया था। सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस केस की पैरवी कपिल सिब्बल द्वारा की जायेगी आज उनके उपस्थित न होने के कारण हरीश रावत के काउंसिल द्वारा समय मांगा गया था जिस पर कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई 30 सितम्बर को करने की तारीख तय की है।

LEAVE A REPLY