मुनस्यारी-धारचूला की चोटियों में हिमपात

0
121
Snowfall in Munsiyari-Dharchula peaks rain is expected in uttarakhand these districts

मुनस्यारी और धारचूला की चोटियों पर हिमपात और मुनस्यारी में हल्की बारिश हुई है। हिमपात के बाद जिले के निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। आज पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, नागनीधूरा, नामिक, मिलम और हीरामणि की चोटियों पर हिमपात हुआ।मुनस्यारी बाजार और आसपास के क्षेत्रों में शाम करीब चार बजे हल्की बारिश हुई। धारचूला के गुंजी, गर्ब्यांग, दांतू, बूंदी क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी की सूचना है। हिमालय चोटियों पर बर्फबारी का असर निचले इलाकों में भी देखने को मिला, जहां ठंड में इजाफा हुआ है। ब्यूरो

चार जिलों में रविवार को हल्की बारिश के आसार

प्रदेश के चार जिलों में रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि राजधानी में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले सप्ताह में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है।

प्रदेशभर में आज आंशिक बादल छाए रहे। राजधानी में भी हल्की धूप निकली। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को प्रदेश के चार जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

अत्यधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं। राजधानी में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। अगले सप्ताह में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड और बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY