- एसओजी टीम को पिथौरागढ़ के वड्डा क्षेत्र में वन्य जीवों के अंगों की ऊंचे दामों पर तस्करी की मुखबिर से सूचना मिली थी.
- इस सूचना पर एसओजी सक्रिय हुई. गत गुरुवार की सुबह एसओजी टीम ने वड्डा के निकट हुड़कना में त्रिलोक सिंह बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट निवासी ग्राम जायल पोस्ट पंथ्यूड़ी तहसील व जिला पिथौरागढ़ को रोका.
- उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास से तेंदुए की तीन खाल बरामद हुई.
पिथौरागढ़ (संवाददाता): वन्यजीव अंगों व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी ने गुलदार की तीन खालों के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है.
एसओजी टीम को पिथौरागढ़ के वड्डा क्षेत्र में वन्य जीवों के अंगों की ऊंचे दामों पर तस्करी की मुखबिर से सूचना मिली थी. इस सूचना पर एसओजी सक्रिय हुई. गत गुरुवार की सुबह एसओजी टीम ने वड्डा के निकट हुड़कना में त्रिलोक सिंह बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट निवासी ग्राम जायल पोस्ट पंथ्यूड़ी तहसील व जिला पिथौरागढ़ को रोका. उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास से तेंदुए की तीन खाल बरामद हुई.
इसमें दो खालें आठ फीट और एक खाल सात फीट की है. बरामद खालों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. अभियुक्त के खिलाफ थाना जाजरदेवल में अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस व वन विभाग ने आशंका जताई है कि गुलदारों का शिकार आसपास के क्षेत्र में ही किया गया. मामले की जांच की जा रही है.