अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए आधार कार्ड जरूरी

0
86

देहरादून। सवंाददाता। अगले सत्र से बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यालय के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। छात्र बिना आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन फार्म नहीं भर सकेंगे। वहीं अब विलंब शुल्क की राशि भी बढ़ा दी गई है।

बता दे कि सीबीएसई कि 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यदि इस दौरान विद्यार्थियों ने 150 रूपयें देकर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो जैसे-जैसे देर होती जाएगी विलंब शुल्क बढ़ता जाएगा। लेट फाइन के साथ यह राशि अंंितम तिथि तक कई गुना बढ़ जाएगी। सीबीएसई के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यार्थियों को आधार या नामांकन संख्या देना जरूरी है।

LEAVE A REPLY