बर्फबारी से थल-मुनस्यारी मार्ग रहा नौ घंटे बंद; कालामुनि; बेटुलिधार और छिपलाकेदार में भारी हिमपात हुआ।

0
123

पिथौरागढ़ (संवाददाता) : कुमाऊं की ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात हुआ है। पिथौरागढ़ जिले में भारी बर्फबारी से थल-मुनस्यारी मार्ग नौ घंटे बंद रहा। स्नोकटर से बर्फ हटाए जाने के बाद आवागमन सुचारु हो सका। पर्वतीय जिलों से लेकर तराई-भाबर तक बारिश हुई और चम्पावत समेत कुछेक स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। इससे ठंड में इजाफा हो गया है।

सोमवार की रात से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा। मंगलवार तड़के पूरे कुमाऊं में बारिश हुई।

पिथौरागढ़ जिले में तड़के साढ़े तीन बजे से बर्फबारी शुरू हुई। इससे थल-मुनस्यारी मार्ग कालामुनि और बिटलीधार के पास बंद हो गया था। मंगलवार सुबह लोनिवि ने स्नो कटर से बर्फ हटाई तब यातायात शुरू किया जा सका।

उच्च हिमालय क्षेत्र में भी सभी चोटियां बर्फ से लकदक हो चुकी हैं। छिपलाकेदार में भी भारी हिमपात हुआ है। मुनस्यारी में एक इंच तो खलियाटॉप में छह इंच बर्फबारी रिकार्ड की गई है। अल्मोड़ा जिले में तेज हवा के साथ बारिश होने से बिजली सप्लाई लाइन में फाल्ट आ गई। इससे भैंसियाछाना व धौलादेवी ब्लाक के सौ से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

LEAVE A REPLY