सीजन की पहली बर्फवारी से ही ओली हुआ लकदक; पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू।

0
103

उत्तराखंड में औली को शीतकालीन पर्यटन के साथ स्की खेलों के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बेहतर माना जाता है। औली में कई सालों से बर्फ की कमी के चलते शीतकालीन खेल भी प्रभावित हुए थे। वर्ष 2018 में 15 से 21 जनवरी तक औली में अंतरराष्ट्रीय फिस रेस का आयोजन होना है।

जोशीमठ(चमोली) : विश्व प्रशिद्ध पर्यटन स्थल औली में इस सीजन की पहली बर्फबारी क्या हुई है। इससे ओली लकदक हो गया। इसी के साथ यहाँ पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बर्फबारी के पहले दिन दो सौ से अधिक पर्यटक औली पहुंचे। फरवरी में होने वाले अंतरराष्‍ट्रीय फिस रेस को लेकर भी बर्फबारी के शुभ संकेत माने जा रहे हैं।

उत्तराखंड में औली को शीतकालीन पर्यटन के साथ स्की खेलों के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बेहतर माना जाता है। औली में कई सालों से बर्फ की कमी के चलते शीतकालीन खेल भी प्रभावित हुए थे। वर्ष 2018 में 15 से 21 जनवरी तक औली में अंतरराष्ट्रीय फिस रेस का आयोजन होना है।

नववर्ष में भी औली में जश्न मनाने पर्यटक आते हैं। ऐसे में औली में बर्फबारी के दौर से पर्यटकों सहित स्कीइंग प्रेमी खासे खुश हैं। औली में पांच इंच से अधिक बर्फ जमी हुई है। औली में रोपवे से 72 पर्यटक गए हैं, जबकि सड़क मार्ग से 130 से अधिक पर्यटक औली गए हैं। औली में रुक-रुककर हो रही बर्फबारी को देखकर पर्यटक खासे आनंदित हो रहे हैं।

मेरठ परिवार सहित आए गौरव कुमार का कहना है कि औली की सुंदरता देखते ही बन रही है। औली में हनीमून हट के प्रबंधक कमल किशोर डिमरी का कहना है बर्फबारी के साथ ही औली में पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है। औली में रहने के लिए देश विदेश से लोग जानकारी ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY