उत्तराखंड में लम्बे समय से खराब चल रही करीब 1500 किमी सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने 300 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। राज्य में कुल 30 हजार किमी. सड़कें हैं। राज्य सरकार ने सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार से पैसा देने का अनुरोध किया था। जिसके बाद केंद्र ने विशेष सहायता के तहत 300 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके बाद अब लोक निर्माण विभाग ने खराब सड़कों के प्रस्ताव मांगे हैं। रखरखाव न होने से खराब हो रही सड़कें : राज्य में कुल 30 हजार किमी के करीब सड़कें हैं जिसमें से 15 हजार किमी राज्य मार्ग जबकि लगभग इतने ही राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण सड़कों का रखरखाव नहीं हो पाता है। लेकिन अब केंद्र की मंजूरी के बाद सड़कों की सेहत सुधरने की उम्मीद है।
प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु की ओर से स्पेशल असिस्टेंस के तहत सड़क सुधार के प्रस्ताव मांगे गए थे। एक सप्ताह के भीतर यह प्रस्ताव शासन को भेजे जा रहे हैं। इसके बाद तकरीबन 300 करोड़ में राज्य की 1500 किमी सड़कों की सूरत सुधारने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
हरिओम शर्मा, प्रमुख अभियंता, लोनिवि