आबकारी विभाग नाली में बहाएगा सात साल पुरानी लाखों रुपए की शराब

0
134

हल्द्वानी। शराब के बारे में प्रचलित है कि जितनी पुरानी हो, उतनी ही कीमती होती है, लेकिन लाखों रुपये कीमत की शराब नष्ट करके नाली में बहा दी जाएगी। इसके लिए आबकारी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। करीब सात साल के दौरान आबकारी विभाग ने 297 मामलों में शराब जब्त की है, जिसमें अंग्रेजी शराब, देसी, बीयर, कच्ची शराब आदि शामिल है।

यह शराब अवैध तरीके से बेचने के मामले में आबकारी विभाग ने जब्त की थी, जिसे नष्ट किया जाना है। आबकारी निरीक्षक महेंद्र बिष्ट ने बताया कि बीते कई वर्षों में बरामद की गई शराब जब्त करके गोदाम में रखी गई है। इसे अब नष्ट करने की अनुमति मिल गई है। शराब को गोदाम से निकालकर तय स्थान पर ले जाया जाएगा। जहां इसे नष्ट किया जाएगा। जहां शराब नष्‍ट की जाएगी उस स्‍थान को गापनीय रखा गया है।

मजिस्ट्रेट की निगरानी में कार्रवाई

लाखों रुपये कीमत की शराब नष्ट करने के नाम पर कई लोगों को लालच लग सकती है। ऐसे में पारदर्शिता के चलते शराब नष्ट करने की कार्रवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जाएगी। पारदर्शिता के लिए इस कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की जा सकती है। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर सकती है।

LEAVE A REPLY