सीएम ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, कहा- जरनल बिपिन रावत के सपने का राज्य बनाएंगे

0
95

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पटोटिया धुमाकोट में आयोजित कार्यक्रम में करीब 90 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उनके निधन से हमारी फौज, देश व उत्तराखंड को भारी क्षति हुई है। विकसित उत्तराखंड जरनल रावत का सपना था और यह सपना पूरा किया जाएगा।

रविवार को राजकीय महाविद्यालय पटोटिया नैनीडांडा के मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार निरंतर कार्य कर रही है। क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास व समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने विधायक दिलीप रावत के आग्रह पर जड़ाऊखांद-मजेड़ाबैंड मार्ग के शेष नौ किमी. भाग को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत स्वीकृत करने सहित अन्य सभी मांगों की मंच से घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और विधायक दिलीप रावत ने लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाया।

LEAVE A REPLY