अंतिम विस सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, तीन दिन में कुल 15 घंटे 42 मिनट चली सदन की कार्यवाही

0
90

विधानसभा का अंतिम सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। तीन दिन में कुल 15 घंटे 42 मिनट तक सदन की कार्यवाही चली। इस सत्र में अनुपूरक बजट समेत 10 विधेयक पारित किए गए। इसके अलावा 27वीं प्रश्न काल में सभी प्रश्नों को निर्धारित समय के भीतर उत्तरित किया गया।

शीतकालीन सत्र 9 से 11 दिसंबर तक चला। सत्र के लिए विधायकों से 250 प्रश्न प्राप्त हुए। जिसमें स्वीकार 14 अल्पसूचित प्रश्न में 1 उत्तरित हुआ। जबकि 64 तारांकित प्रश्न में 4 उत्तरित, 143 अतारांकित प्रश्न में 3 उत्तरित किए गए।  कुल 24 प्रश्न अस्वीकार और पांच विचाराधीन रखे गए। पांच याचिकाओं में से सभी याचिका स्वीकृत की गई। नियम 300 में प्राप्त 43 सूचनाओं में से 21 सूचनाएं स्वीकृत, 22 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिए, नियम-53 में 32 सूचनाओं में 2 स्वीकृत एवं 13 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई। नियम-58 में प्राप्त 11 सूचनाओं में 10 को स्वीकृत किया गया। नियम-299 में एक और नियम-112 में एक सूचना प्राप्त हुई। जिसे स्वीकृत दी गई। सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट समेत 10 विधेयक पारित किए गए। सत्र के दौरान 27वीं बार ऐसा हुआ कि सदन में प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा पूछे गए सभी तारांकित प्रश्न निश्चित समयावधि उत्तरित हुए हैं।

LEAVE A REPLY