खुले में शौच मुक्त के दावे की सत्ता के विधायक ने खोली पोल-विपक्ष भी हमलावर

0
114


देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड यूं तो ओडिएफ मुक्त हो गया है और देश का पहला राज्य उत्तराखंड ही था जहां सभी घरों में शौचालय होने की घोषणा बेस लाईन सर्वे की रिपार्ट के आधार पर किया गया, लेकिन सदन में आज ओडिएफ मुक्त हो गया है और देश का पहला राज्य उत्तराखंड ही था जहां सभी घरों में शौचालय होने की घोषणा बेस लाईन सर्वे की रिपार्ट के आधार पर की गई। लेकिन इस मामलें में आंकणों के हिसाब से चैकाने वाला तथ्य सामने आए है। जिसमें हरिद्धार जिले में ही करीब 11 हजार 172 घरों में शौचालय निर्माणधीन होने की बात कही गई है।

दरअसल भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पेयजल मंत्री से उनकी विधानसभा खानपुर और हरिद्धार में कितने घरों में शौचालय न होने की बात कही थी, जिसमें वित्त मंत्री ने आंकणों के तहत जवाब दिया । वहीं सत्ता पक्ष के विधायक के द्धारा ओडिएफ मुक्त होने के सवाल पर सरकार के उन दावों की पोल खुल गई जिसमें सरकार उत्तराखंड में शतप्रतिशत ओडिएफ मुक्त होने का दावा करती, इसी को लेकर विपक्ष भी सरकार पर सदन के भीतर ही तंज कसता दिखा, नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदियेश तो यहां तक कहती कि सरकार ने बेवजह प्रचार प्रसार कर अपना चेहरा चमकाने को लेकर उत्तराखंड को ओडिएफ मुक्त कर दिया है, जबकि हकीकत भाजपा विधायक के द्धारा ही खोल दी गई है।

LEAVE A REPLY