देहरादून। संवाददाता। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अब पूरे जोर पर हैं। उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को ही मतदान होना है इसलिए यहां प्रचार के लिए समय भी कम है। टिहरी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ही इस बार फिर उम्मीदवार हैं और वह संसदीय क्षेत्र में प्रचार करती घूम रही हैं हालांकि बीजेपी उनके काम नहीं मोदी के नाम पर वोट मांग रही है. कांग्रेस इसी को मुद्दा बना रही है कि उन्होंने पांच साल में कुछ नहीं किया इसलिए बीजेपी को मोदी के नाम पर लड़ना पड़ रहा है।
टिहरी लोकसभा सीट पर यूं तो निर्दलीय कथावाचक गोपालमणि महाराज भी मैदान में हैं लेकिन परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस में ही सीधी टक्कर है। इसीलिए दोनों दलों के नेता मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।