टिहरी और हरिद्वार में छह सौ से ज्यादा ने किया पोस्टल मत का प्रयोग

0
111


देहरादून। संवाददाता। बुधवार को टिहरी लोक सभा के लिए 474 जबकि जबकि हरिद्वार लोक सभा के लिए 204 होमगार्ड और अन्य कर्मचारियों ने अपने पोस्टल मत डाले। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए पोस्टल मत देने की व्यवस्था मंगलवार से शुरू हो गई थी। पहले दिन कुल 436 कर्मियों ने पोस्टल मत डाले थे।

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों के लिए पोस्टल मत देने की व्यवस्था भी गई है।

पोस्टल मत देने की व्यवस्था मंगलवार से शुरू हुई। प्रथम दिन टिहरी लोकसभा सीट के लिए 248 होमगार्ड और सामान्य कर्मचारियों, जबकि हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए 188 होमगार्ड और सामान्य कर्मचारियों को फार्म-12 उपलब्ध कराते हुए पोस्टल बैलेट पत्र दिए गए थे। जिन्होंने अपना मत ड्रॉप बॉक्स में डाला। जबकि मंगलवार को टिहरी लोकसभा क्षेत्र के 474 और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लिए 204 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट डाले। इन पोस्टल बैलेट का एकत्रित कर प्रतिदिन कोषागार के डबल लॉक में रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY