टिहरी सीट से महिला को टिकट देकर भाजपा ने महिलाओं को सम्मान दिया-रानी

0
76


देहरादून। संवाददाता। रामलीला मैदान में जन सभा को संबोधित करते हुए टिहरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि भाजपा ने टिहरी से महिला को टिकट देकर महिलाओं का मान बढ़ाया है। जबकि कांग्रेस ने महिलाओं की उत्तराखंड में उपेक्षा की है। बुधवार को उत्तरकाशी में जनसभा में सांसद प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने पीएम मोदी को उत्तराखंड का हितैषी बताया।

उन्होंने कहा कि जब 2013 में उत्तराखंड में भीषण आपदा आई और केदारनाथ ध्वस्त होने की कगार पर था।,उस समय मोदी ने आगे आकर उत्तराखंड के लोगों की मदद कर केदारनाथ के निर्माण की इजाजत मांगी थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने यह काम उन्हें नहीं करने दिया। बाद में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुये केदानाथ का पुनर्निर्माण तेजी से किया। जिससे देवभूमि के मजबूत होने की बात पूरे विश्व तक गई है। उन्होंने कांग्रेस पर दुष्प्रचार का का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी स्वच्छ छवि और लोकप्रियता से घबराकर चुनाव से भागने वाले कांग्रेसी मजबूरन चुनाव लड़ने को तैयार हुए। रामलीला मैदान में प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सभा को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY