देहरादून। संवाददाता। देवप्रयाग में शराब बॉटलिंग प्लांट के विरोध में यूकेडी भी उतरी, दिवाकर भट्ट ने दिया सीएम को ज्ञापनअपने गांव में शराब प्लांट क्यों नहीं लगवाते मुख्यमंत्रीअगले साल से मिलेगा बादल फटने का पूर्वानुमानशराब फैक्ट्री खोलने का फैसला पूर्ववर्ती सरकार का था।
देवप्रयाग में शराब बॉटलिंग प्लांट के विरोध में यूकेडी भी उतरी, दिवाकर भट्ट ने दिया सीएम को ज्ञापन। भट्ट ने कहा कि शराब की फ़ैक्ट्री लगने से युवाओं को रोज़गार नहीं, बल्कि शराब पीने का रोज़गार मिलेगा।
देवप्रयाग में शराब बॉटलिंग प्लांट के विरोध में यूकेडी भी उतरी, दिवाकर भट्ट ने दिया सीएम को ज्ञापन उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की और देवप्रयाग विधानसभा में शराब का बॉटलिंग प्लांट खोले जाने के विरोध में ज्ञापन दिया। वहीं भाजपा सरकार ने इसे कांग्रेस की योजना करार दिया है।