हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना जांच फर्जी में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी तो एसआईटी ने कर ली है। मगर नलवा लैब संचालक अभी गिरफ्त से बाहर चल रहा है। ऐसे में अब एसआईटी ने नलवा लैब के संचालक की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देने की तैयारी चल रही है।
महाकुंभ में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की फर्जी जांच के मामले में मुख्य आरोपी शरत व मल्लिका पंत को काफी मशक्कत के बाद एसआईटी ने नोएडा स्थित उनके आवास बी-56 सेक्टर 49 से रविवार की रात को उस समय गिरफ्तार किया था। जब वह रात 12 बजे के करीब अपने घर से कुछ जरूरी सामान लेने के लिए आए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। वहीं अब मुकदमे में नामजद नवला लैब के संचालक नवतेज नलवा की गिरफ्तारी का दबाव भी एसआईटी पर आ गया है। जिसके बाद एसआइटी एक टीम ने नलवा की गिरफ्तारी के लिए हिसार सहित हरियाणा के कई इलाकों में दबिशें दी हैं।