महाराष्ट्रः 24 घंटे में नहीं आया पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण का नया मामला

0
479

मुंबई। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई नया मामला सामने नहीं आया है। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 2,562 पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गए हैं और अब तक इस संक्रमण के कारण 34 की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2553 नए मामले सामने आने के बाद यहां सं‍क्रमित मरीजों की संख्‍या 88528 तक पहुंच गयी। राज्‍य में सोमवार को 109 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण राज्‍य में अब तक 3169 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 44374 संक्रमित अस्‍पतालों में इस संक्रमण से लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3007 नए मामले सामने आये थे और 91 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 86 हजार के करीब पहुंच गयी थी और 43591 मरीज सक्रिय थे जिनका विभिन्‍न कोविड-19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। रविवार तक कुल 3060 लोगों की इस संक्रमण के कारण जान जा चुकी थी। वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1421 नए मामले सामने आये थे और 61 लोगों की मौत दर्ज की गई।

मुंबई के धारावी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत का मामला सामने नहीं आया है बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1924 तक पहुंच गई है, अब तक 71 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान दे चुके हैं।

LEAVE A REPLY