मुंबई। केरल के एक सीपीएम नेता के बेटे पर पुलिस ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस का कहना है कि मुंबई में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। 33 साल की महिला ने अपनी शिकायत में कथित तौर पर कहा है कि 37 साल के बिनॉय विनोदिनी बालाकृष्णन ने शादी के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया है।
बालाकृष्णन सीपीएम केरल इकाई के सचिव कोडियारी बालाकृष्णन के बेटे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस रिश्ते से उनका एक बच्चा भी है। वरिष्ठ इंस्पेक्टर शैलेष पासलवाड ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 376 (दुष्कर्म) के तहत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता के हवाले से दूसरे पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला कुछ सालों पहले आरोपी के संपर्क में आई थी। उस समय वह दुबई में बार डांसर के तौर पर काम करती थी। आरोपी अक्सर डांस बार आया करता था जिसके बाद वह और महिला के बीच संबंध स्थापित हो गए। आरोपी ने बाद में उससे शादी का वादा करते हुए नौकरी छोड़ने के लिए कहा।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि 2010 में आरोपी ने अंधेरी में एक फ्लैट किराए पर लिया। जहां वह नियमित तौर पर महिला से मिलने के लिए आया करता था। इस रिश्ते से उनका एक बच्चा है। अधिकारी ने बताया कि महिला का दावा है कि उसे पिछले साल पता चला कि आरोपी शादीशुदा है। जिसके बाद उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।