पाकिस्तान के झूठ का विदेश मंत्रालय ने किया पर्दाफाश, बातचीत की खबरों को किया खारिज

0
65


दिल्ली । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिखाई दे रहा है। वह भारत के खिलाफ झूठ फैलाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है। हाल ही में उसकी मीडिया ने दावा किया कि भारत उसके साथ बातचीत के लिए तैयार है। जिसका गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने खंडन किया है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बयान जारी किया है।

रवीश कुमार ने कहा, ‘राजनयिक अभ्यास के अनुसार प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय ने अपने समकक्ष पाकिस्तान के बधाई संदेशों का जवाब दिया है। अपने संदेश में उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि भारत पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों से सामान्य और सहयोगी संबंध चाहता है।’

कुमार ने आगे कहा, ‘अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बातचीत के लिए आतंकवाद, हिंसा और शत्रुता से मुक्त विश्वास का वातावरण बनाया जाना महत्वपूर्ण है। वहीं विदेश मंत्रालय ने आतंक और हिंसा की छाया से मुक्त वातावरण’ की आवश्यकता पर भी जोर दिया।’

मंत्रालय को यह बयान इसलिए देना पड़ा क्योंकि पाकिस्तानी मीडिया ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बधाई संदेशों के जवाब में पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की इच्छा जाहिर की है। जिसे रवीश कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया।

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं। 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया था। भारत लगातार कह रहा है कि बातचीत शुरू करने के लिए पड़ोसी देश को आतंकवाद मुक्त वातावरण मुहैया करवाना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY