दिल्ली । केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। दरअसल कुमारस्वामी ने एक थर्मल पावर प्लांट के प्रदर्शन कर रहे कर्मियों के सामने अपना आपा खोते हुए कहा कि अपनी शिकायतें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बताओ।
स्थानीय चैनल द्वारा प्रसारित किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि कुमारस्वामी अपने एक प्रोग्राम के तहत यात्रा पर थे, तभी लोगों के एक समूह से बातचीत करने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी की खिड़की खोली। इस दौरान वह काफी गुस्से में थे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह उनकी मदद नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्होंने बीते हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी को वोट दिया था।
लोग उनकी गाड़ी को घेरकर चिल्ला रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘क्या मुझे आपका सम्मान करना चाहिए? क्या आपको लाठीचार्ज की जरूरत है? आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया और आप चाहते हैं कि मैं आपकी मदद करूं।’
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रहलाद जोशी ने कहा, ‘लोगों ने उन्हें (कुमारस्वामी) मुख्यमंत्री बनने के लिए वोट नहीं दिया। तो वो मुख्यमंत्री क्यों हैं? कांग्रेस के साथ अस्वास्थ्यकर गठबंधन के कारण वह मुख्यमंत्री बने। अब उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि उनका बेटा चुनाव हार गया है।’
इससे पहले बुधवार को भी प्रहलाद जोशी ने कुमारस्वामी की निंदा की थी। जोशी लोकसभा में कर्नाटक के धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जोशी ने ट्विट कर लिखा था, ‘बुनियादी सुविधाओं के बारे में पूछे जाने पर हमारे मुख्यमंत्री ने इस तरह की प्रतिक्रिया दी। वो पूरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं या फिर महज जेडीएस मतदाताओं के?’