दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। 58 अप्रचलित कानूनों को खत्म करने के साथ बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में शामिल रहे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पहले फैसले में देश के सबसे बड़ी हाइड्रो परियोजना श्दिबांग बहुउद्देशीय परियोजनाश् को अनुमति दी गई। यह 2880 मेगावाट की परियोजना है।
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कैबिनेट के दूसरे फैसले में तय किया गया कि कई मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के स्थान पर अब केवल एक ही परीक्षा नीट (राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा) का ही आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कैबिनेट कैबिनेट ने 58 अप्रचलित कानूनों को निरस्त कर दिया। निरसन और संशोधन बिल 2019 को संसद में पेश करने को मंजूरी दी।