कोयला घोटाला मामलाः ईडी की सुप्रीम कोर्ट से अपील, 42 अधिकारियों कें ट्रांसफर की मांग

0
111

खास बातें

-कोयला घोटाला मामले में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में आर्जी दायर की है।

-ईडी ने 42 अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग की है।

-इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है।

-मामले की लिस्टिंग और सुनवाई का फैसला मुख्य न्यायाशीध रंजन गोगोई ही लेंगे।

दिल्ली। कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुप्रीम कोर्ट में आर्जी दायर कर 42 अधिकारियों के ट्रांसफर की मांग की है। ईडी की ओर से दी गई इस अर्जी में कहा गया है कि इन अधिकारियों का डेपुटेशन ईडी के साथ खत्म हो रहा है। लिहाजा इनका ट्रांसफर किया जाए।

हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार करते हुए कहा है कि मामले की लिस्टिंग और सुनवाई का फैसला मुख्य न्यायाशीध रंजन गोगोई ही लेंगे। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले आदेश दिया था कि कोयला घोटाला मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का ट्रांसफर कोर्ट की इजाजत के बिना नहीं होना चाहिए।

LEAVE A REPLY