नए मोटर वाहन नियम से पारदर्शिता आयेगी भ्रष्टाचार नहीं: गडकरी

0
124


दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नए मोटर वाहन नियम के तहत सड़क के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना बढ़ाए जाने को सही बताते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने से व्यवस्था पारदर्शी होगी, इससे भ्रष्टाचार नहीं होगा।

गडकरी ने कहा, ‘बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर तेज गति से वाहन चलाने के लिए मैं खुद जुर्माना भर चुका हूं। जनरल वीके सिंह और फडणवीस को भी तेज गति से वाहन चलाने के लिए चालान मिला है।’ इससे पहले गडकरी ने कहा था कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगाए गए भारी जुर्माने का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।

LEAVE A REPLY