पंजाब। चार सितंबर को पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके की वजह से 24 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में आरोपी रोमी मट्टू ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के चचेरे भाई पर मामला दर्ज किया था। लंबे समय से फरार चल रहे रोमी मट्टू ने 18 दिन के बाद अपने आपको बटाला में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आगे सरेंडर कर दिया।
वहीं कोर्ट ने आरोपी रोमी मट्टू को जेल भेज दिया है। एसएसपी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन का कहना है कि पुलिस की ओर से दबाव बनाए जाने के बाद रोमी को सरेंडर करना ही पड़ा। सोमवार को बटाला पुलिस बटाला कोर्ट में रोमी को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी। सोमवार को ही रिमांड मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि चार सितंबर को हुए धमाके में फैक्ट्री के मालिक जसपाल सिंह जिसके नाम पर फैक्ट्री का लाइसेंस था का भाई रोमी मट्टू भी मामूली सा घायल हो गया था। आनन.फानन में पुलिस रोमी मट्टू को भी सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले गई थी। उस समय पुलिस को इस बात का पता नही था कि रोमी फैक्ट्री मालिकों से संबंधित है।
चार सितंबर को बटाला में इलाज के दौरान लोगों में गुस्सा भड़कता देखकर रोमी को इस बात भनक पड़ गई थी कि पुलिस कुछ दिनों के बाद उनके परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई करने वाली है। चार सितंबर की रात को ही रोमी अपना इलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में करवाने के नाम पर सिविल अस्पताल से भाग निकला।
वहीं पुलिस थाना सिविल लाइन में ब्लास्ट के बाद लोगों के गुस्से को देख मृतक जसपाल सिंह के पारिवारिक सदस्यों पर मामला दर्ज कर लिया था। सबसे पहले पुलिस ने मृतक जसपाल के भाई रोमी को नामजद किया। नामजद होने से पहले ही रोमी फरार हो चुका था और पुलिस उसकी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी।