जम्मू। देश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार की शाम आए भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किया गया। इन झटकों के बीच जिला रियासी के खोरी संगड़, रनसू क्षेत्र में एक निर्माण स्थल पर मौजूद महिला शंभु देवी (48) के सिर पर पत्थर आ गिरा, इससे उसकी मौत हो गई।
मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार 6.2 की तीव्रता से आए भूकंप का केंद्र रावलपिंडी, जम्मू-कश्मीर बॉर्डर था। यह जमीन के 40 किलोमीटर नीचे था। जम्मू संभाग के अलावा कश्मीर घाटी में भी भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत बनी रही।
बाजारों में भी अफरा तफरी रही। वहीं, हिमाचल में दो बार झटके महसूस किए गए। राजधानी शिमला सहित कई जिलों में भूकंप से धरती हिली। कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, हमीरपुर और ऊना जिले में अधिक असर देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर में लगे पंखे हिलने लगे और भवनों में भी हल्की हलचल होने से भूकंप महसूस हुआ।