बारिश थमी पर मुसीबत बरकरार, पीएम मोदी की नजर, कैबिनेट सचिव कर रहे अहम बैठक

0
142

Heavy rain in Bihar

बिहार।  पिछले कुछ दिनों से बिहार में आफत बन कर बरसी बारिश फिलहाल थमी हुई है, लेकिन जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात के बीच लोगों की मुसीबतें कम नहीं हुई है। राजधानी पटना में सोमवार की सुबह से लेकर रात भर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बचाव टीम मंगलवार सुबह से भी राहत कार्य में लगी हुई है, वहीं पंप की सहायता से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। 

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केंद्र सरकार से मदद मांगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उनके निर्देश पर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई है। बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली में कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में यह बैठक चल रही है। 

LEAVE A REPLY