गुजरात में मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कमजोर मैथ का नमूना देखिये!

0
91

 

नई दिल्ली (एजेंसीज) : गुजरात में मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गलती पर गलती कर रहे हैं। पहले तो सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दू विजिटर में नाम लिखवाना और अब सवाल पूछने के चक्कर में गलत आंकड़े पेश करना।

जी हां, महंगाई पर पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए राहुल ने 2014 और 2017 के कुछ आंकड़े पेश किए। इन आंकड़ों में कुछ उत्पादों की कीमतों का भी विवरण दिया गया है। जैसे कि सिलेंडर का उदाहरण देते हुए पूछा गया कि सिलेंडर 2014 में 414 रुपये का था जोकि 2017 में 742 का हो गया। राहुल के सवाल की अगली लाइन में सिलेंडर की कीमत में आई 79 प्रतिशत   की वृद्धि को 179 प्रतिशत लिखा गया है वहीं दालों की कीमत के 100 प्रतिशत इजाफे को 200 प्रतिशत लिखा गया है। जैसे कि 2014 में प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किलो थी जो 2017 में 80 रुपये प्रति किलो हो गई है और इस तरह प्याज की कीमत में 200 प्रतिशत का इजाफा हुआ है लेकिन यह इजाफा 100 प्रतिशत है न कि 200 प्रतिशत। हालांकि सोशल मीडिया पर हुए किरकिरी के बाद राहुल गांधी ने ट्विट हटा दिया।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सवाल दागते हुए ट्वीट किया, ’22 सालों का हिसाब गुजरात मांगे जवाब। प्रधानमंत्रीजी-7 वां सवाल:

LEAVE A REPLY