राॅकी मार्ग का होगा विस्तार, चीन से जुड़ेगा पिथौरागढ़

0
86

पिथौरागढ़। संवाददाता। राॅकी मार्ग के विस्तारीकरण को लेकर काम जल्द शुरू होने जा रहा है। जिससें पिथौरागढ़ बार्डर को सीधा चीन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।राॅकी मार्ग का विस्तार किए जाने को लेकर करीब 10 गांव के लोगों को घाटी क्षेत्र मेें स्थानांतरित किए जाने की तैयारी की जा रही है। जिससें मार्ग निर्माण में अवरोध पैदा न हो सकें। इस मार्ग में आवागमन सोमवार से 3 अप्रैल 2018 तक बंद रखा जाएगा। मार्ग विस्तार का काम करीब 75 किलोमीटर तक होना है। जिसें जल्द पुरा कर लिया जाएगा। वहीं स्थानांतरित किए गए लोगांे के लिए वैकल्पिक मार्ग की फिलहाल व्यवस्था कर ली गई । जिससें उन तक जरूरी सामाग्री को आसानी से भेजा जा सकें।

वहीं नेपाल बार्डर पर तैनात भारतीय फोर्स को ग्रामीणों के स्वास्थय सुविधाओं का खास ध्यान रखने की जिम्मेंदारी दी गई है। वहीं मार्च से ग्रामीणों के लिए बीआरओं की मदद से जिला प्रशासन वैकल्पिक मार्ग इजाद कर लेगा। जिससें ग्रामीणों तक जरूरी वस्तुए पहुंच सकें।
खबर अनीशा पंवार द्वारा हिंदुस्तान टाईम्स से अनुवाद की गई है

LEAVE A REPLY