रूद्रप्रयागः मास्क और सैनीटाइजर के छिड़काव को दिए 6 लाख रूपये

0
239

रूद्रप्रयाग। कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने से उत्तराखंड में संक्रमण दूसरी स्टेज में पहुंच गया है। उत्तराखंड में बुधवार को चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित के कुल 35 मामले हो गए हैं।
रूद्रप्रयाग विकासखंड जखोली के ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अलग-अलग गांवों में मास्क और सैनीटाइजर बांटने के लिए राज्य वित्त की 6 लाख रूपये की धनराशी दी है। उन्होंने कहा कि मास्क वितरण और सैनीटाइजर के छिड़काव से कोरोना जैसी महामारी पर कुछ हद तक रोक लगाई जा सकती है।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से वार्ता के दौरान प्रदीप थपलियाल ने कहा प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिससे संक्रमण से बचाव के लिए पहले से ही तैयारी करनी आवश्यक है। साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का छिड़काव भी जरूरी है।

विकासखंड जखोली के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने राज्यवित्त की 6 लाख की राशि से सभी ग्राम पंचायतों में मास्क के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया की राज्य वित्त की धनराशि अभी तक व्यय नहीं हुई जिससे इसका इस्तेमाल महामारी के दौर में किया जाए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, जिला पंचायत सदस्य कंडारा सुमन नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश शुक्ला सहित कई अन्य मौजूद थें

LEAVE A REPLY