देहरादून। संवाददाता। लोकसभा चुनाव की 68 दिन चली मैराथन दौड़ धूप समाप्त होते ही प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय आध्यात्मिक दौरे पर देवभूमि पहुंच गये है। जहां आज उन्होने केदारधाम में विशेष पूजा अर्चना की।
प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी चौथी बार बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए धाम पहुंचे है। अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा के लिए उनहोने चुनाव आयोग से विशेष अनुमति ली है। अपने तय कार्यक्रम के अनुरूप आज सुबह मोदी दिल्ली से जौलीग्रांट पहुंचे जहां राज्यपाल बेबीरानी मौर्य तथा सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत आदि ने उनका स्वागत किया। यहां से मोदी विशेष सेना के हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे। हैलीकाप्टर से उतर कर मोदी पैदल ही मन्दिर पहुंचे जहां उन्होने गृभग्रह में मंत्रोच्चारण के बीच आधे घंटे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। रूद्रभिषेक किया तथा मन्दिर की परिक्रमा के साथ नन्दी की पूजा अर्चना की।
मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी ने जीप से परिसर में चल रहे निर्माण और विकास कार्यो का जायजा लिया। गढ़वाली वेशभूषा में हाथ में छड़ी लिये पीएम मोदी ने घूम-घूम कर तमाम निर्माण कार्यो व धाम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों से धाम में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी भी ली और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर मन्दिर समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात केदारधाम में ही विश्राम करेंगे। धाम में उनके विशेष दिशा निर्देश पर तैयार की गयी पांच ध्यान गुफाओं में से एक गुफा में ध्यान करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ध्यान गुफा में 14 घंटे नितांत एकांत में ध्यान साधना में लीन रहेंगे। इस दौरान वह देश, दुनिया और राजनीतिक गतिविधियों से विरक्त रहेगें। कल सुबह पीएम फिर बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे तथा कल 10 बजे तक बद्रीनाथ पहुंचेगे। जहां बद्रीविशाल भगवान के दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। उनके दो दिवसीय निजी आध्यात्मिक दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये है। पीएम मोदी कल 10 बजे के आस पास बद्रीनाथ में पूजा अर्चना के बाद वापस जौलीग्रांट आयेगे जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगें। चुनाव आचार संहिता के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं को पीएम के इस दौरे से दूर रखा गया है।