केदारनाथ पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी, पूजा-अर्चना के बाद किया भगवान का रुद्राभिषेक

0
120

केदारनाथ : सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौर पर हैं। उन्होंने केदारनाथ पहुँचकर पूजा-अर्चना की। उसके बाद भगवान का रुद्राभिषेक भी किया।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 9:30 बजे नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुँचे। पूजा करने के बाद वह वहाँ बनी गुफा में कुछ देर ध्यान करेंगे। इसके अलावा वह केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के साथ वहाँ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि वह आज पूरे दिन वहीं पर आराम करेंगे।

नरेंद्र मोदी का दो साल में केदारनाथ का यह चौथा दौरा है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ में उनकी बहुत आस्था है। इससे पहले वह तीन मई 2017 को भगवान के दर्शन करने पहुँचे थे।

17वीं लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के वोट 19 मई को डाले जाएँगे। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में अपनी आखिरी रैली करने के बाद भाजपा के 300 से अधिक सीटों पर जीतने का दावा किया था।

LEAVE A REPLY