खटीमा : उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी बाघ की खाल के साथ चार वन्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक कुमाऊं एसटीएफ एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने पहेनिया टोल प्लाजा के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चार तस्करों को पकड़ा है।
तस्करों के कब्जे से बाघ की खाल व हड्डियां बरामद हुई हैं। अधिकारी तस्करों से पूछताछ में जुटे हुए हैं। यह खाल प्रदेश की सबसे बड़ी बाघ की खाल बताई जा रही है।
चार वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बाघ की खाल और 15 किलो हड्डी के साथ पिथौरागढ़ जिले के चार वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। वह खाल और हड्डी काशीपुर से लेकर खटीमा की ओर जा रहे थे। बाद में वन विभाग ने चारों पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।