जिलाधिकारी और एसएसपी ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे

0
163

ऊधमसिंहनगर। संवाददाता। उत्तराखंड में लगातार ठंड का प्रकोप जारी है ऐसे में ऊधमसिंह नगर जनपद में बढ़ती ठंड के मद्देनजर देर रात जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल और एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कुष्ठ आश्रम और रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर जरूरत मंद असहाय लोगों को कंबल देकर ठंड से राहत दी।

लगातार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नीरज खैरवाल और एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए ताकि उन्हें ठंड की ठिठुरन से बचाया जा सके। वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी की इस पहल से ठंड से ठिठुर रहे जरूरत मंद असहाय लोगों ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY