खटीमा: सुजिया महोलिया गांव में आबादी के बीच भालू घुस आया। जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग की करीब 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को पकड़ लिया गया। जिसे बाद में सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
रविवार की सुबह करीब पांच बजे कंजाबाग में भालू देखा गया। इसके बाद भालू सुजिया महोलिया गांव में गैस एजेंसी के पास आबादी में दिखाई दिया। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इस पर वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भालू को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। परंतु भालू पकड़ में नहीं आ सका। भालू के आबादी में घुसने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। आबादी के बीच भालू के घुसने से ग्रामीणों में दहशत बनी रही। भीड़ को बढ़ता देख सुरई रेंज के रेंजर सुधीर कुमार व वन्य जीव एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंच गई। विभाग की सूचना पर वन्य जीव विशेषज्ञ की टीम भी पहुंच गई। उसके बाद भी भालू पकड़ में नहीं आ सका। इसके बाद वन्य जीव विशेषज्ञ डा.आयुष उनियाल ने ट्रेंकुलाइज गन से भालू को बेहोश किया। इसके बाद सुरई रेंज से वन्य जीवों को ले जाने वाली गाड़ी भी मंगायी गई। करीब 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को पकड़ लिया गया। बाद में उसका उपचार कराने के बाद पिंजरे में बंद कर लालकोठी के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। इस मौके पर डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी, धन सिंह अधिकारी, संतोष भंडारी, भैरव सिंह, उत्तम राणा, अजमत खान, सुंदर लाल, जागेश वर्मा, बाबूराम, प्रवेश राणा, रेखा, पूजा आदि वन कर्मी मौजूद थे।