ऊधमसिंहनगर। संवाददाता। बैक से कर्ज चुकाने का फोन सुन दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत हो गई। राज्य सरकार इस ओर मंथन करने जरूरत है। चंदेली गांव में बैंक के दबाव के बाद एक किसान की दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि एसबीआइ बैंक के कर्मी के फोन आने के बाद ही अटैक पड़ा है। किसान के ऊपर अलग.अलग बैंकों से लगभग 13 लाख रुपये का कर्ज था। एक साल पहले दो बैंकों ने आरसी भी काट रखी थी। कर्ज के बोझ तले ही उसे दिल का दौरा पड़ा है। जिससे किसान की मौत हो गई।
चंदेली निवासी राधाकृष्ण य65 वर्षद्ध पुत्र रितु के सात पुत्र व तीन पुत्रियां है। वर्तमान में उसके साथ दो बेटे रहते हैं। परिवार की आजीविका पांच एकड़ जमीन से पूरी होती है। राधा कृष्ण के पोते रविंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोपहर पौने तीन बजे एसबीआइ खटीमा शाखा से दादा के मोबाइल पर फोन आया। जिस पर उसने रुपए जमा करने के लिए दबाव बनाया ना देने पर कुर्की करने की भी बात कही गई।