बाजपुर। नई पेंशन स्कीम के विरोध में एवं पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों-कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की गई।
मंगलवार को इंटरमीडिएट कॉलेज में दर्जनों कर्मचारी-शिक्षक एकजुट हुए, जहां सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बांह में काली पट्टी बांधकर जमकर नारेबाजी की गई। उनका कहना था कि पूरे देश के कर्मचारी शिक्षक इस पेंशन का विरोध कर रहे हैं। उसके बाद भी सरकार अपनी मनमानी पर उतारू है, ऐसे में सरकार के विरोध के अलावा अब उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।
उन्होंने समय रहते मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की बात कही है। इस मौके पर एलडी पंटोला, रावेंद्र चैहान, रविंदर मंड, धीरज सक्सेना, लाल सिंह शाह, प्रदीप जोशी, विवेक सक्सेना आदि अनेक शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।