उधमसिंहनगर। संवाददाता। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में सितारंगज के सिडकुल पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत में पिछले दिनों हुई एक युवक की मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. उधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने आज सिडकुल चौकी प्रभारी सहित कुल पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसएसपी के आदेश पर सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज मेहर,कॉन्स्टेबल महेंद्र डंगवाल, कमल पाल, विनोद जोशी और पूरन राम को निलंबित कर दिया गया है।
पिछले दिनों पुलिस ने युवक धीरज राणा को चोरी के एक मामले में हिरासत में लिया, जहां उसकी मौत हो गई थी।गौरतलब है कि सितारगंज में पुलिस हिरासत में मरने वाला मृतक युवक धीरज राणा मूल रूप से सितारगंज के ग्राम सिसौना का रहने वाला था और पुलिस ने चोरी के एक मामने में पूछताछ के लिए धीरज को हिरासत में लिया था। उधर पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद एहतियात के तौर पर सितारगंज के सिसौना गांव और सिडकुल पुलिस चौकी के आस-पास भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है।