दुकानदार समिति ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष के समक्ष रखी समस्याएं

0
58


देहरादून। संवाददाता। डिस्पेंसरी रोड दुकानदार समिति के व्यापारियों ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा के कैंप ऑफिस पर पहुँच कर उनसे भेट की और डिस्पेंसरी रोड के बचे हुए दुकानदारों की समस्या के निदान के लिए अनिल गाँधी अधिवक्ता और व्यापारी नेता पंकज मैसोन के साथ वार्ता की क्यूंकि व्यापारी अपने कारोबार के भविष्य को लेकर चिंतित हैं इसीलिए उन्होने स्थायी समाधान का रास्ता निकालने का भी आग्रह किया।

विदित हो की नगर निगम द्वारा डिस्पेंसरी रोड की आवंटत दुकानों पर लाल निशान लगाने की कार्येवाही की गयी थी जिससे इस छेत्र के व्यापारियों में भय वा आक्रोश पैदा हो गया। वार्ता के दौरान व्यापारियों को यह विश्वास दिलाया गया की मेयर सुनील उनियाल गामा एवं नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय से हुयी वार्ता के अनुसार यह सुनिश्चित किया गया है की किसी भी व्यापारी को उजाड़ा नहीं जायेगा अन्यत्र भेजे जाने की स्थिति में इन व्यापारियों को हटाए जाने से पहले उपयुक्त स्थान प्रदान किया जायेगा!

LEAVE A REPLY