कंसेण में कूड़ा डालने से नाराज ग्रामिणों ने आत्मदाह की दी चेतावनी

0
132


उत्तरकाशी। नगर पालिका क्षेत्र बाड़ाहट में गत दो माह से बनी कूड़े निस्तारण की समस्या अब धीरे-धीरे उग्र होनी लगी है। एक ओर जहां जिला प्रशासन मनेरा बायपास पर कंसेण गांव के समीप चयनित भूमि पर कूड़ा डंपिग करने की योजना बना रहा है। वहीं दूसरी ओर विरोध कर रहे कंसेण के ग्रामीणों ने कूड़ा डंप करने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। सोमवार को रामलीला मैदान से कूड़ा उठाकर चयनित भूमि कंसेण के पास डंप करने की सुगबुहाट उठी और पुलिस फोर्स व अन्य खूफिया विभागों के अधिकारियों ने चयन स्थल का मुआयना किया। तो कंसेण गांव की महिलायें, बुजुर्ग,युवा व अन्य सभी ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधियों के साथ डंपिंग जोन पहुंचे । ग्रामीणों को शक है कि जिला प्रशासन कभी इस स्थान पर कूड़ा डंप कर सकता है, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन की ओर से चयनित भूमि पर अपना घेरा डाल दिया।

ग्रामीण दिन भर डंपिंग जोन पर दिन भर धरने पर बैठे रहे और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते रहे। वहीं इस दौरान पुलिस की ओर से फोर्स के साथ बीच-बीच में गश्त भी दी गई। लेकिन ग्रामीण धरना स्थल पर प्रदर्शन करते रहे। ग्रामीण संतोष नेगी,जितेन्द्र पंवार ने कहा कि प्रशसन की ओर से जिस भूमि का चयन कूड़े डंप करने के लिए किया गया है वह भागीरथी नदी से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं इस स्थान पर मनेरी भाली फेस – 2 के निर्माण के दौरान स्नान घाट निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया है। कहा कि गांव के लोग किसी भी दशा में यहां पर कूड़ा डंप नही होने देंगे। यदि जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ डंप करने की कोशिश की तो वह आत्मदाह जैसे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। ग्रामीणें में जिल पंचायत सदस्य अनिता गुसांई, शूरवीर सिंह, भगवान सिंह, बलबीर कैंतुरा, नितिन पंवार, विजेन्द्र महर, कमल सिंह, लक्ष्मी देवी, रूकमा देवी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY