गंगोत्री धाम की यात्रा के बाद सेना प्रमुख जनरल रावत आज पहुंचे अपनी ननिहाल

0
197
गंगोत्री में आर्मी चीफ अपनी पत्नी के साथ
उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज अपनी ननिहाल थाती धनारी गांव पहुंचे। सेना प्रमुुख के पहली बार ननिहाल आने की सूचना से परिजन काफी खुश हैं।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की माता सुशीला देवी का मायका डुंडा उत्तरकाशी के थाती धनारी गांव से है। थाती गांव निवासी ठाकुर सूरत सिंह परमार उनके नाना हैं। जबकि उनके छोटे नाना ठाकुर किशन सिंह परमार उत्तरकाशी के पहले विधायक रहे हैं। सेना प्रमुख के चार मामाओं में से तीन के परिवार तो बाहरी क्षेत्रों में पलायन कर चुके हैं, अब गांव में सिर्फ मामा खुशपाल परमार के पुत्र नरेंद्र परमार निवास करते हैं। खेतीबाड़ी कर आजीविका चलाने वाले नरेंद्र परमार ने बताया कि दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों ने उन्हें सेना प्रमुख के गांव में आने की सूचना दी है।

कई दशकों बाद गांव आए

बचपन में फुफेरे भाई बिपिन रावत अपने ननिहाल आए थे, लेकिन उन्हें तब का कुछ याद नहीं। इस बार कई दशकों बाद वे यहां आए हैं। अचानक उनके आने की सूचना मिलने से परिवार के लोग उनकी अगवानी की तैयारी में जुट गए। साथ ही पूरे गांव के लोग भी काफी उत्साहित हैं।

बता दें कि बीते साल गंगोत्री धाम पहुंचे सेना प्रमुख जनरल रावत ने मंदिर समिति की विजिटर बुक में अपना ननिहाल उत्तरकाशी के धनारी में होने की सूचना साझा की थी। तभी से लोगों को उनके थाती धनारी गांव आने की उम्मीद थी।

LEAVE A REPLY