भाजपा ने कर्नाटक में करवाई विधायकों की खरीद-फरोख्तः पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा

0
776


बंगलूरू। जेडी (एस) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक के हुए राजनीतिक घटनाक्रम के लिए सीधे तौर पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है।

जनता दल (सेक्युलर), जेडी (एस) पार्टी के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने कहा, ‘कर्नाटक में जिस तरह से चीजें घटित हुई हैं, मैंने अपने राजनीतिक करियर में कभी नहीं देखा। जिस तरह से एक राष्ट्रीय पार्टी, भाजपा के नेतृत्व ने इस तरह से विधायकों के खरीद-फरोख्त की इजाजत दी, मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा।’

बता दें कि करीब एक महीने से कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर आशंका जताई जा रही थी। मंगलवार देर शाम आखिरकार इसका पटाक्षेप हो गया। कांग्रेस और जेडीएस विधायकों के इस्तीफे से लड़खड़ाई 14 महीने पुरानी एचडी कुमारस्वामी सरकार बहुमत परीक्षण में फेल होने के बाद सत्ता से बाहर हो गई।

LEAVE A REPLY