देहरादून। संवाददाता। आजादी का जश्न अभी गौरवांवित कर रहा था तभी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। दरअसल उरी सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हवलदार नरेंद्र सिंह बिष्ट को गोली लग गई थी। घयाल नरेंद्र को जम्मू स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने आज सुबह दम तोड़ दिया।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के कई बेटों ने अपने जान की बाजी लगा दी। इस फेहरिस्त में एक और नाम शामिल हो गया है। चैथी गढ़वाल रायफल के जवान नरेंद्र सिंह बिष्ट भी आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। जवान नरेंद्र सात अगस्त को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया।
शहीद नरेंद्र का पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके सेलाकुई स्थित आवास पर पहुंचेगा, जहां उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। नरेंद्र के शहीद होने की खबर के बाद से ही उनके घर में कोहराम मचा हुआ है।
आपको बता दें कि शहीद नरेंद्र सिंह बिष्ट मूलरूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक(नखोली) के हैं। लेकिन इस वक्त उनका परिवार देहरादून के सेलाकुई में रहता है।