आधे घंटे में पता चलेगा कोरोना है या नहीं, रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से होगा मुमकिन

0
285

देहरादून। किसी मरीज को कोरोना है या नहीं, अब यह महज आधे घंटे में पता चल जाएगा। यह मुमकिन होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की मदद से। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने जिला स्वास्थ्य विभाग को दो हजार किट मुहैया करा दी हैं।

रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के पहुंचने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भी राहत की सांस ली है। इससे पहले कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच के लिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट के जरिए इस बात का पता लगाया जाता था कि मरीज में कोरोना संक्रमण है या नहीं।

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट में मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सा विशेषज्ञों को इंतजार करना होता था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि फिलहाल इस समस्या समस्या का समाधान हो गया है। स्वास्थ निदेशालय की ओर से जिले को दो हजार एंटीजन टेस्ट किट मुहैया कराई करा दी गई है।

इसमें से 100 एंटीजेन टेस्ट किट सेना अस्पताल को भेज दी गई हैं। क्योंकि वहां बड़ी संख्या में सेना के जवानों में कोरोना संक्रमित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके अलावा बाकी किट दून अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों को मुहैया कराई जा रही हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि कोरोन संक्रमित मरीजों का समय रहते इलाज किया जा सके इसके लिए स्वास्थ विभाग की ओर से हर संभव कदम उठाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों की टीमें गठित कर उन तमाम इलाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है, जहां कोरोना संक्रमित मरीज ज्यादा पाए गए हैं। वैसे तो कोरोना के सबसे अधिक मरीज देहरादून जिले में पाए गए हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं।

चेकपोस्ट पर हर व्यक्ति का करें रजिस्ट्रेशन  
कोरोना के साथ ही बरसात में होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए दूसरे राज्यों से देहरादून जिले में आने वाले हर व्यक्ति और पर्यटक का रजिस्ट्रेशन हर हाल में किया जाए। आशारोड़ी, रायवाला, ऋषिकेश आदि स्थानों पर विशेष चैकसी बरती जाए। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय में हुई बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए।

डीएम ने कहा कि जिले के हर प्रवेश द्वार पर मौजूद चेकपोस्टों पर चैकसी बढ़ाने की जरूरत है। यहां आने वाले पर्यटकों समेत अन्य लोगों की जांच कर उनका रजिस्ट्रेशन किया जाना जरूरी है। ताकि जिले में कोरोना का प्रवेश न हो सके।

उप जिलाधिकारी मसूरी को बाहर से आने वाले पर्यटकों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर के साथ ही मास्क न लगाने वाले पर्यटकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम प्रशासन अरविंद पांडेय, एसडीएम मसूरी प्रेमलाल, सीओ मसूरी नरेंद्र पंत आदि मौजूद रहे। 

पर्यटक स्थलों पर बरसात के दौरान चहलकदमी पर रोक 

डीएम ने बरसात के दौरान गुच्चुपानी, सहस्त्रधारा, मालदेवता, शिखर फॉल आदि पर्यटक स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर पर्यटकों की अनावश्यक चहलकदमी को रोकने के निर्देश दिए। कहा कि बरसात में इन स्थानों पर अचानक जल प्रवाह बढ़ जाता है, जिसके लिए सतर्क होने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY